हरिद्वार, जून 16 -- ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने नशे में बाइक दौड़ा रहे एक व्यक्ति का चालान करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया। इसके अलावा उत्पात मचा रहे 8 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। नशे में वाहन चलाने वालों और नशे की हालत में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए नशे की हालत में बाइक चला रहे रुस्तम पुत्र नबाब अली निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर का चालान करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...