झांसी, जुलाई 11 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा बरकरार है। वहीं बरुआसागर थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने दंपति से हुई लूट से 36 घंटे में परदा उठाया है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात वनगुवां के जंगल में मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों व एक बाल अपचारी को धर-दबोचा। जवाबी कार्रवाई पुलिस की गोली से दोनों घायल हो गए। इनके पास से लूटी व चोरी की बाइकें, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। गुजरी, 7 जुलाई को मनीष कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ झांसी से बरुआसागर घर जा रहे थे। तभी संकरी पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने रोककर मंगलसूत्र, मोबाइल, नकदी समेत बाइक को छीन कर भाग गए थे। घटना के बाद पुलिस टीम गठित कर छानबीन की गई। इसी कड़ी में गुरुवार की रात बरुआसागर थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत व स्वॉट टीम बदमाशों की तलाश कर रहे थे। तभी मुखबिर की सटीक सू...