सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर रविवार को 10 वर्षों से फरार लाल वारंटी एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने बताया कि एचटीयू थाना में दर्ज कांड संख्या 4/15 के आरोपी अंजीरा टोप्पो को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरडेग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि अंजीरा पर मानव तस्करी का आरोप लगा था। बताया गया कि महज दो माह के अंदर पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर अबतक 151 लाल वारंट का निष्पादन करते हुए वर्षों से फरार 62 लाल वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एसपी ने कहा कि अभियान अभी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...