सिमडेगा, सितम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा पुलिस रेड हंट के तहत 19 वर्षो से फरार उग्रवादियों सहित पांच लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सिमडेगा पुलिस के ऑपरेशन रेड हंट का असर तेजी से नजर आने लगा है। लाल वारंटियों का ग्राफ तेजी से गिरने लगा है। उन्होंने कहा कि महज एक माह के भीतर पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर अबतक 84 लाल वारंट का निष्पादन करने हुए वर्षों से फरार 43 लाल वारंटियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसी क्रम में आज ऑपरेशन रेड हंट चलाकर सिमडेगा पुलिस ने पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के कांड संख्या 48/03 के तहत दर्ज उग्रवादी हिंसा और हत्या के आरोप में 19 वर्षों से फरार लाल वारंटी सूरज गोप को पुलिस ने विशेष छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके अलावा पुलिस ने सिमडेगा थाना कांड संख्...