लखीसराय, जून 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल के किऊल स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग मामलों में कुल चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल छह चोरी किए गए मोबाइल और एक पावर बैंक बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 65 हजार रुपये बताई जा रही है। पहला मामला 27 जून का है, जब आरपीएफ के सउनि अजय कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी प्रवीण कुमार एवं आरक्षी नमन वर्मा के साथ प्लेटफार्म संख्या 03 पर गश्ती कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन संख्या 63207 अप से उतरते समय एक संदिग्ध युवक को रोका गया। घबराकर भागने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ने के बाद तलाशी में उसके पास से एक सैमसंग का स्मार्टफोन मिला। पूछताछ में उसने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। युवक की पहचान स...