जमुई, अक्टूबर 13 -- झाझा,निज संवाददाता। ऑपेरशन सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) झाझा पोस्ट द्वारा मुसाफिर व अन्य की चुरायी गई दो मोबाइल समेत आरोपी को भी धर दबोचा है। बरामद मोबाइल करीब 45 हजार रुपए कीमत की बताई जाती हैं। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उप निरीक्षक मुकेश कुमार एएसआई विक्रमा राम व एचसी पप्पू यादव के साथ ट्रेनों व स्टेशनों पर अपराधिक गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। उसी दौरान प्लेटफ़ार्म सं. 01 पर एक व्यक्ति दो मोबाइल फोन लिए संदेहास्पद स्थिति नें नजर आया। संदेह होने पर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल कुमार, पिता अनिल कुमार, ग्राम कुड़वापर,वार्ड नं. 02, थाना नगरनौसा, जिला नालंदा बताया। दोनों मोबाइल के बारे में पूछने पर वह सकपकाने लगा। सख्ती से पूछने पर बताया कि दोनों मोबाइल चोरी की है। बकौल पुलिस,आर...