देवघर, दिसम्बर 14 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ, जीआरपीएस और सीआईबी की संयुक्त टीम ने न्यू सर्कुलेटिंग एरिया से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान अनिल कुमार पासवान और अर्जुन नोनिया के रूप में हुई। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएस सिंह ने कहा कि तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए है। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ये मोबाइल रेलवे यात्रियों से चोरी किए गए थे। मौके पर ही जब्ती मेमो तैयार कर दोनों को आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाया गया और बाद में जीआरपी को सौंप दिया गया। इस संबंध में रेल पुलिस जसीडीह ने विभिन्न धाराओं में के...