झांसी, नवम्बर 10 -- झांसी। रेल सुरक्षा बल, आरपीएफ की क्राइम विंग व जीआरपी टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। बताया गया कि यह बदमाश चलती ट्रेनों में मोबाइल फोन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरपीएफ, आरपीएफ की क्राइम विंग और राजकीय रेलवे पुलिस की टीम बीती रात वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1/7 दिल्ली एंड के पास एक युवक खड़ा है। इसके पास चोरी के मोबाइल फोन है। वह चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर युवक को मय मोबाइल फोनों समेत पकड़ लिया। उसे थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। रेलवे पुलिस के मुताबिक शिवपुरी के ग्राम सेमरी निवासी सोनू गुर्...