आगरा, नवम्बर 14 -- आगरा रेल मंडल में आरपीएफ ने ऑपरेशन मेरी सहेली के तहत अप्रैल से अक्तूबर 2025 तक यात्रा के दौरान 34,531 महिला यात्रियों को सहायता दी। आरपीएफ कमांडेंट पी राज मोहन ने बताया कि अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँच सकें, इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाता है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अकेली महिला यात्रियों की जानकारी गाड़ी के प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ को भेजी जाती है। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही मेरी सहेली टीम कोच में जाकर महिला यात्रियों से संपर्क करती है और यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने का प्रयास करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...