नोएडा, जून 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-46 स्थित नेत्र अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज की आंख की रोशनी खत्म होने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। 13 जून को मामले में सुनवाई होगी। पीड़ित ने मामले में आंख का ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर और मामले के बाद एफआईआर नहीं करने वाले एक पुलिस अधिकारी को आरोपी बनाया है। सेक्टर-46 निवासी पीयूष दत्त कौशिक ने पांच अप्रैल को इसी सेक्टर में स्थित विनोद आई सेंटर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। पीयूष दत्त कौशिक ने बताया कि आठ अप्रैल को पट्टी खुलने के बाद बायीं आंख की रोशनी चली गई। जब मामले में एफआईआर कराने गया तो मना कर दिया गया। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का पंजीकरण रद्द कर दिया है। मामले में एफआईआर नहीं होने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा...