लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- स्थानीय गोला आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भी बुजुर्ग महिला की आंखें खराब होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई है। मरीजों व तीमारदारों ने अस्पताल की सेवाओं पर सवाल उठाया है। एक मरीज ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनकी माता का मोतियाबिंद ऑपरेशन इसी अस्पताल में कराया गया था। उस समय डॉक्टर ने कहा था कि महंगा लैंस लगाने पर झिल्ली दोबारा नहीं आएगी, लेकिन अब फिर से आंखों में समस्या उत्पन्न हो गई है। जब उन्होंने पुनः जांच करानी चाही तो डॉ. अनुपम पुरवार के स्थान पर उनके सहायक डॉक्टर ने ही जांच की और बताया कि इसके इलाज में दोबारा खर्च लगेगा। मरीजों का कहना है कि लखनऊ से प्रतिवारीय रूप से आने वाले प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम पुरवार से मिलने के लिए वे दूर-दूर से आते हैं, लेकिन Rs.300 का पर्चा शुल्क दे...