मुंगेर, अगस्त 9 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल जिला जमालपुर के एसआरपी कार्यालय में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने की, तथा संचालन रेल डीएसपी किऊल के एजाज हफीज मनी ने किया। बैठक में रेल जिला क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों व मुख्यालय पदाधिकारियों के साथ जुलाई माह की मासिक क्राइम समीक्षा की गयी। मौके पर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि पर्व-त्योहारों का सीजन आ गया है। रक्षा बंधन आज है, तो इसके बाद स्वतंत्रता दिवस, बिहुला पूजा इसी माह है। वहीं आगामी माह में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा को लेकर दूर दराज में रहने वाले लोगों का घर लौटना भी जारी हो जाएगा। ऐसे में ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अत्याधिक होगी। इसका लाभ उठाने में बदमाश...