अलीगढ़, नवम्बर 25 -- दादों, संवाददाता। जनपद में गुमशदा बच्चों की तलाश, शीघ्र बरामदगी एवं रास्ता भटके हुए बच्चों को परिजनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में थाना दादों पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, जनसहयोग व आस-पास के गली मौहल्ले में प्रचार-प्रसार कर बच्ची के परिजनों को तलाश कर सुपुर्द किया गया। रविवार को थाना प्रभारी दादों द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम सिधौली खुर्द में गुम हुई एक तीन वर्षीय बच्ची मिली जो अपने पिता व अपना निवास स्थान बताने में असमर्थ थी। बच्ची ने बताया कि वह खेल खेल में अपने घर से रास्ता भटककर ग्राम सिधौली खुर्द में आ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...