जहानाबाद, फरवरी 20 -- मोबाइल गुम या चोरी होने पर त्वरित संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं थानाध्यक्ष शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करते हैं तो हेल्पलाइन पर सूचना दें अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमाम उल हक ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर विभिन्न थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारी की टीम के माध्यम खोजकर अरवल के लोगों को वापस किया जा रहा है। गुरुवार को भी ऐसे 44 लोगों को मोबाइल लौटाया गया। खोए हुए मोबाइल पाकर लोग काफी खुश हुए। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अरवल जिले में मोबाइल फोन की गुमशुदी की घटनाओं के बाद विभिन्न लोगों के द्वारा संबंधित थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। सभी थानाध्यक्ष एवं ऑपरेशन मुस्कान टीम के सदस्यों के द्वारा 44 मोबाइल खोज कर लाया गया जिसका वितरण...