लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- कोतवाली पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। 24 घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मोहम्मदी रोड निवासी जोगेश का पुत्र रिषभ जोशी अचानक लापता हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने बालक रिषभ जोशी को सिनेमा चौराहा से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे को सुरक्षित देखकर परिजनों की आंखें भर आईं और उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...