मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- मोतिहारी, निसं। चोरी व खोये हुए मोबाइल को उसके असली हकदार को गुरुवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सौंपा गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी व खोये हुए 112 मोबाइल को उसके असली हकदार को सौंपा। चोरी व खोये हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनिकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 21 लाख कीमत के 112 मोबाइल को बरामद किया। जिसको उसके असली हकदार को सौंपा गया। इसमें 31 विद्यार्थी, 6 गृहणी, 8 किसान, 8 सराकरी नौकरी करनेवाले, 17 व्यवसायी व 42 अन्य लोग शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 18 चरणों में अबतक 1739 मोबाइल को उसके असली हकदार को सौंपा गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...