मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अहियापुर थाने की पुलिस ने गुम हुए 27 लोगों के मोबाइल ढूंढ लिए हैं। गुरुवार को सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे। गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल उठे। छात्रा संध्या कुमारी ने बताया कि उसके घर से 2023 में दो मोबाइल चोरी हो गए थे। मोबाइल मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। दो साल बाद जब पुलिस ने मोबाइल मिलने की जानकारी दी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि अगर आपका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...