अमरोहा, सितम्बर 22 -- हसनपुर। चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक आठ वर्षीय मासूम को उसके परिवार से मिलाकर खुशियां लौटाई हैं। यह आठ वर्षीय बालक शनिवार को लावारिस हालत में कोतवाली क्षेत्र के रझौंहा गांव में मिला था और अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने तुरंत बालक को सुरक्षित थाने ले जाकर एक आरक्षी की निगरानी में रखा। कोतवाली पुलिस ने बच्चे के परिवार की तलाश में तुरंत काम शुरू कर दिया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और जिले के सभी थानों से संपर्क कर जानकारी जुटाई। पुलिस के अथक प्रयासों के बाद, मासूम बच्चे के परिजनों का पता चल पाया और उन्हें थाने बुलाया गया। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मासूम बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...