भागलपुर, मई 3 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के आम जनों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बाँका पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समाहरणालय परिसर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गए खोए हुए मोबाइल फोनों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक, बाँका उपेंद्रनाथ वर्मा करेंगे। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों से नागरिकों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया है। इन मोबाइलों को अब उनके असली मालिकों को सौंपा जाएगा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...