जहानाबाद, जुलाई 1 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में खोए हुए मोबाइल को ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से ढूंढ कर उचित पहचान पर 40 लोगों को उनका मोबाइल वापस दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक ने बताया कि मोबाइल गुम होने के बाद मोबाइल के मालिक के द्वारा विभिन्न थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए मोबाइल को खोज कर उन्हे वापस लौटाया जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 250 खोए हुए मोबाइल को ढूंढ कर उचित सत्यापन के बाद मोबाइल के स्वामित्व को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कहीं पर भी मोबाइल लोगों का चोरी या गुम होता है तो संबंधित थाना में त्वरित सरकारी सीईआईआर पोर्टल पर अपने शिकायत जरूर दर्ज कराएं ताकि उसे पर त...