रांची, जून 17 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में विगत दिनों चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एसपी मनीष टोप्पो ने पुलिस कार्यालय में जब्त 13 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। एसपी ने बताया कि चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए मुख्यालय डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। टीम में पुअनि जीतेंद्र कुमार, प्रभारी डीसीबी शाखा, तकनीकी शाखा के आरक्षी विक्रोदर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के आरक्षी रविकांत रंजन भी शामिल थे। खूंटी जिले में पिछले एक साल में विभिन्न स्थानों पर दर्ज सनहा के आधार पर 40 मोबाइल की आईएमईआई की जांच कराई गई। जिले में अभी तक 58 मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को दिए गए हैं। पिछले महीने भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के मौके पर नगर भवन में च...