बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोया व चोरी हुए 26 मोबाइल को बरामद किया गया। पुलिस ने स्थानीय थाना में 26 लोगों को उनका मोबाइल वापस कर दिया। हिलसा डीएसपी-टू कुमार ऋषिराज ने बताया कि इन लोगों ने थाना में आवेदन देकर मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायत की थी। तकनीक के सहारे मोबाइल बरामद किये गये। मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, काजल कुमारी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...