मुंगेर, जून 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । खोए व छीने गए मोबाइल व वाहन वाजिब हकदारों को लौटाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। मुंगेर जिलान्तर्गत 22 विभिन्न थाना क्षेत्र से जनवरी 2024 से मई 2025 तक लोगों को खोए व छीने गए 102 मोबाइल और 67 वाहन गुरूवार को पीड़ितों को लौटाया गया। एसपी कार्यालय में गुरूवार को पीड़ितों का आधार कार्ड व अन्य कागजात से मोबाइल व वाहन की पुष्टि के पश्चात पीड़ितों को मोबाइल व वाहन वापस किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल व वाहन वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे मुस्कुराहट से लवरेज दिखे। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि थानों में दर्ज मोबाइल व वाहन की गुमशुदगी के मामलों में खोजबीन के पश्चात 102 मोबाइल और 67 वाहन बरामद करते हुए पीड़ितों को वापस किया गया। वर्ष 2024 में दर्ज गुमशुदगी ...