मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने सोमवार को मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज व सीवान के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। कंबान्ड बिल्डिंग स्थित रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महारागंज की स्टॉफ नर्स, छात्रा समेत 14 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल बरामद कर लौटाया है। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने मौके पर मौजूद रेल एसपी बीना कुमारी और रेल डीएसपी मुख्यालय वन निधि कुमार को धन्यवाद कहा। इन लोगों का फोन जून 2024 से जुलाई 2025 तक के बीच रेलवे स्टेशन, जंक्शन और ट्रेन में खोया था। पीड़ितों ने विभिन्न रेल थानों में केस किया था। इधर, रेल एसपी बीना कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर रेल पुलिस बीते कुछ दिनों में रेल यात्रियों से खोया हुआ 40 स्मार्ट फोन व मोबाइल बरामद किया है। सोमवार को सीवान के आठ, गोपालगंज ...