रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- किच्छा। पुलिस और स्वयंसेवी संस्था ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत 15 बच्चों का प्रवेश सिरौली कलां के प्राथमिक स्कूल में कराया है। ऑपरेशन के तहत एएसआई प्रकाश नेगी, महिला कांस्टेबल रेखा डालाकोटी, कांस्टेबल भुवन आर्य शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए तीन मार्च से कार्य कर रहे हैं। इसमें सिरोली कलां की स्वयंसेवी संस्था बटर फ्लाई भी योगदान दे रही है। टीम ने वार्ड नंबर 18,19, 20 का भ्रमण कर भिक्षावृत्ति से लेकर बाल श्रम पर रोक लगाने का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...