पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत कस्बा बिलसंडा में डीएम के आदेश पर और जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी के निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाकर बाल श्रमिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया साथ ही बाल श्रम कराने वाले मालिक एवं माता - पिता एवं अभिवावकों को बच्चों से बाल श्रम न कराने की चेतावनी दी गई। बताया गया कि 18 वर्ष की आयु तक बच्चों को विद्यालय भेजिये, जब बच्चा शिक्षित होगा तो वह स्वयं रोजगार करने में सक्षम हो जाएगा । उपरोक्त बाल श्रमिकों में जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है उन्हें बाल सेवा एवं स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। बालश्रम उन्मूलन हेतु रेस्क्यू अभियान मैकेनिक शॉप, होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों, कपड़े की दुकानों, किराना स्टोर, स्टील वर्क्स आदि पर कार्यवाही करते हुए 05 बाल श...