रांची, जुलाई 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पहलगाम हमले में शामिल तीन आंतकवादियों को ऑपरेशन महादेव के तहत भारतीय सेना ने मार गिराया। इस संबंध में झालदा निवासी मनीष रंजन के भाई ने कहा कि 22 अप्रैल को हमारे देश पर हमला हुआ था। शत्रु देश ने हमारे नागरिकों को मार डाला, जिस तरह हमारी सेना ने वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए उन आतंकियों का सफाया किया है इसके लिए हम निश्चित रूप से उन्हें बधाई देते हैं और उनके प्रति कृतज्ञ हैं। भीषण आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे आने वाले दिनों में किसी के परिवार और भाई पर आतंकवादी हमला करने से पहले सोचें। ज्ञात हो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले...