किशनगंज, मई 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । बुधवार की शाम 7 बजे किशनगंज में मॉक ड्रिल के तहत ब्लैक आउट किया गया। जिलेवासियों ने भी सहयोग किया जिससे मॉकड्रिल का ब्लैक आउट सफल रहा। इस दौरान सायरन बजाया गया। हर तरफ अंधेरा दिखा। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की गई। चारों ओर अंधेरा छाया रहा । ब्लैक आउट होने से पहले ही लोग शाम 6 बजे के बाद घर में आ गए। दुकान बंद हो गयी। हालांकि कुछ जगहों पर लोग ब्लैक आउट के बाद पहुंचे लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। डीएम और एसपी ब्लैक आउट से पहले शहर के गांधी चौक सहित कई जगहों का जायजा ले रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...