नई दिल्ली, जून 6 -- ऑपरेशन ब्लूस्टार की 41वीं बरसी पर शुक्रवार को स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित अकाल तख्त पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए। इस दौरान स्वर्ण मंदिर और शहर में शांतिपूर्ण बंद का माहौल रहा। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर वार्षिक संबोधन की 40 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए, अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने इस बार सिख समुदाय को पारंपरिक संदेश नहीं दिया और किसी भी विवाद से बचने के लिए उन्होंने अपना संदेश अकाल तख्त से 'अरदास' (सिख रीति-रिवाजों के अनुसार प्रार्थना) के दौरान ही दे दिया। जत्थेदार ने अरदास के दौरान अपने संबोधन में कहा कि इस पवित्र आध्यात्मिक स्थान (स्वर्ण मंदिर और अकाल तख्त) को कभी भी अशांति का स्थान नहीं बनना चाहिए, क्योंकि यहां हर कोई शांति चाहता...