खगडि़या, सितम्बर 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के मिल रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार को प्रसव पीड़िता की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को सड़क किनारे रखकर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के रहने वाले रुपेश कुमार की पत्नी फुल देवी के रूप में की गई है। इधर परिजनों ने बताया कि रविवार को दिन के लगभग 12 बजे इलाज के लिए गर्भवती फूल कुमारी को लाया गया। वही मृतका की ननद ने बताया कि वे इलाज कराने के लिए आई थी। इसी दौरान जांच के दौरान डॉक्टर ने कहा कि अत्यधिक रक्तस्राव शुरु हो गया। डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही। वे लोग ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गई। इस दौरान परिजन ने जब ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला एवं बच्चे के सुरक्षित रहने की बात पूछी ...