पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में नशे के सेवन एवं इसके अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के पूर्णिया पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत सोमवार सुबह को शहर में प्रभात फेरी निकाल कर की जाएगी। पुलिस ने इसे ऑपरेशन प्रहार का नाम दिया है। प्रभात फेरी की खास बात यह होगी कि पूर्णिया पुलिस के पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी इसमें शामिल होंगे। इसे पुलिस कार्यालय से एसपी स्वीटी सहरावत सोमवार सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। पुलिस कार्यालय से आरंभ प्रभात फेरी बस स्टैंड, पॉलटेक्निक चौक, रजनी चौक, सहायक खजांची थाना, लाइन बाजार, डाक बंगला चौक एवं उर्स लाइन कॉन्वेंट होते हुए रंगभूमि मैदान पर समाप्त होगी। 26 जून तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस की स्कूली बच्चों के बीच जाकर प्रतियोगिता का आयोजन एवं आबादी वाले...