नवादा, अगस्त 2 -- नवादा। राजेश मंझवेकर किऊल-गया रेलखंड पर नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी को लेकर मुस्तैद अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन नारकोस अभियान को आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त से गति दी जा रही है। देशव्यापी अभियान के तहत ऑपरेशन नारकोस संपादित हो रहा है, जिसमें रत्तीभर भी ढील की गुंजाइश नहीं छोड़ी गयी है। सड़क मार्ग पर सख्ती के बाद अब नशे के तस्करों ने रेलवे को अपनी नई राह बना ली है। इसी को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन ऑपरेशन नारकोटिक्स चलाने पर फोकस किया है, जिसमें केजी रेलखंड स्थित नवादा समेत सभी प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों के जरिए होने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाना है। हालांकि मुख्यत: नशे का कारोबार लम्बी दूरी की ट्रेनों के माध्...