बस्ती, मई 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ' ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत जिले की पुलिस फोर्स में शुक्रवार/ शनिवार की रातभर अभियान चलाया। थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, गौर व पैकोलिया में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स्टेशन व ट्रैक पर मॉक ड्रिल किया गया। भोर तक चले मॉक ड्रिल में पुलिस अफसर भी मौजूद रहे। एसपी अभिनन्दन की अगुवाई में रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक से जुड़े नजदीकी सभी थानों में मॉक ड्रिल किया गया। इस अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ ही एसएचओ/ एसओ पूरी फोर्स के साथ मौजूद रहे। स्टेशन के साथ ही ट्रैक के आसपास के गांवों में भी जाकर लोगों को पुलिस टीम ने जागरूक किया। कहा कि किसी भी संदिग्ध हरकत या सामान पर नजर पड़े तो तत्काल पुलिस को सूचना दें

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...