बेगुसराय, अगस्त 16 -- बखरी, निज संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा के तहत स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर दस नाबालिग युवती को बरामद करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन और दो अलग-अलग नाम से बनाए गए आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी थाना के पुलिस टीम, परिहारा थानाध्यक्ष ऋषिकांत कुमार, महिला बल, पुलिस केंद्र के रिज़र्व बलों द्वारा छापेमारी की गई। एसडीपीओ कुंदन ने बताया कि 14 अगस्त की शाम बखरी थाना क्षेत्र के विक्रम नदैल, आशा पोखर सलौना व इस्माइल नगर में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में आशा पोखर स्थित सिम्मी खातून उर्फ सिम्मी देवी के घर से पांच नाबालिग लड़कियों को तथा रूबी देवी उर्फ रूबी खातून के घर...