पटना, अगस्त 18 -- राज्यभर में चलाए गए ऑपरेशन नया सवेरा अभियान के दौरान बिहार पुलिस ने मानव तस्करी में फंसे 112 नाबालिग लड़के-लड़कियों को मुक्त कराया गया है। इस दौरान 22 महिलाएं समेत 50 मानव तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। यह अभियान 31 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाया गया। एडीजी (कमजोर वर्ग) अमित कुमार जैन ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अभियान के दौरान 24 एफआईआर दर्ज करते हुए 41 नाबालिग लड़कियों और 64 नाबालिग लड़कों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराए गए पीड़ितों में नेपाल के तीन, पश्चिम बंगाल के 13, उत्तरप्रदेश के चार, ओडिशा और झारखंड के एक-एक पीड़ित शामिल हैं। इस दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए सारण जिला को पहला और पटना को दूसरा पुरस्कार मिला। एडीजी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार निरोध दिवस (30 जुलाई) पर म...