प्रयागराज, अप्रैल 21 -- रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे परिसर और ट्रेनों में बच्चों की सुरक्षा व सहायता के लिए अभियान चलाता है। पिछले दो वित्तीय वर्ष में 968 बच्चों को अभियान चलाकर बचाया। प्रयागराज मंडल में आरपीएफ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 347 और 2024-25 के दौरान 621 बच्चों को ट्रेन व स्टेशन परिसर से बचाकर उनके परिजनों, एनजीओ या चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया। सोमवार को कानपुर में भी झारखंड से भागे तीन बच्चे मिले। उनसे पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...