प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। प्रयागराज मंडल में रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 215 बच्च्चों को रेल गाड़ियों व रेलवे परिक्षेत्र से बचाकर उनके परिजनों व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया। इसी क्रम में 25 अगस्त को आरपीएफ को प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात-आठ पर 12 वर्षीय एक बच्चा मिला। पता चला कि वह चौफटका का रहने वाला है। परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...