देवघर, दिसम्बर 22 -- जसीडीह। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 21 दिसंबर 2025 को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग बालक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट जसीडीह के एसआई केडी हांसदा दोपहर लगभग 3:45 बजे स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अकेले बैठे एक नाबालिग बालक पर पड़ी। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम शाजहान अंसारी (उम्र 12 वर्ष), पिता का नाम बाबर अंसारी, निवासी ग्राम गागरी, पोस्ट व थाना जसीडीह, जिला देवघर बताया, लेकिन वह स्टेशन पर अकेले होने के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। बालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसआई केडी हांसदा ने उसे रेस्क्यू कर आरपीएफ पोस्ट जसीडीह लाया, जहां उसकी देखभाल की गई। इसके बाद ...