दुबई, सितम्बर 9 -- भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार 9 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में होने वाले मैच को लेकर अपने और अपनी टीम के इरादे स्पष्ट कर दिए। सूर्या ने कहा है कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आक्रामकता पर अंकुश नहीं लगाएगी, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अहम पहलू है। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का लीग मैच होना है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि वह किसी को निर्देश नहीं देंगे, लेकिन इससे पीछे भी नहीं हटेंगे। पाकिस्तान से पहले भारत को बुधवार को यूएई से खेलना है। सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। आक्रामकता के बिना हम यह खेल नहीं खेल सकते। मैं आक्रामकता के साथ मैदा...