प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- अपराधियों की निगरानी करने को एसपी के निर्देश पर ऑपरेशन दस्तक के तहत त्रिनेत्र एप पर इलाके के आरोपियों को कोहंडौर थाने पर बुलाकर हाजिरी ली गई। थाने पर पहुंचे अपराधियों की फोटो सहित फीडिंग की गई, अपराधी सक्रिय है या निष्क्रिय, घर हैं या परदेश में रह रहे हैं, इसका उल्लेख किया गया। एसओ धनंजय राय ने बताया कि अब अपराधियों को अपनी हर गतिविधि पुलिस को बतानी होगी। इलाके के अतरसंड गांव निवासी आत्मा राम सरोज, उदय भान सिंह, यूनुस, राम चंद्र विश्वकर्मा, राम चन्दर, ओम प्रकाश को थाने में बुलाकर उनकी हाजिरी ली गई। सभी आरोपियों की फोटो खींचकर ऑपरेशन दस्तक के त्रिनेत्र एप पर फीड कर अपलोड की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...