उन्नाव, दिसम्बर 25 -- उन्नाव। जिला अस्पताल में मंगलवार से ऑपरेशन थियेटर की गतिविधियां ठप हो गई हैं। यहां लगी सी-आर्म और ऑटो क्लेव मशीनों में तकनीकी खराबी आने से डॉक्टरों को रोजाना होने वाले कई ऑपरेशन स्थगित करने पड़े हैं। मरम्मत का इंतजाम होने तक मरीजों को इंतजार करना पड़ सकता है। जिला अस्पताल में हर दिन औसतन दस हड्डी रोगी भर्ती होते हैं, जिनमें कई को फ्रैक्चर की सर्जरी की जरूरत पड़ती है। मंगलवार को सी-आर्म मशीन अचानक खराब हो गई। यह मशीन एक्स-रे के जरिए हड्डी की सटीक स्थिति दिखाती है, जिसके बिना प्लेट, रॉड या स्क्रू डालने का ऑपरेशन जोखिम भरा माना जाता है। ऐसे में डॉक्टरों ने मजबूरी में सभी ऑपरेशन टाल दिए। बुधवार सुबह ऑटो क्लेव मशीन भी खराब हो गई, जिससे ऑपरेशन के लिए जरूरी उपकरण स्टरलाइज नहीं हो सके। इससे आंख सहित अन्य विभागों में भी सर्जरी क...