पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। दंडिया में आपरेशन थर्ड आई के अंतर्गत तीन इंसानों की जान ले चुकी बाघिन को पकड़ने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच बाघ मित्र समेत डिप्टी रेंजर और कुल 12 वन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। डीएफओ ने 12 नामों का पैनल बना कर वन संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर को भेज दिया गया है। 24 जुलाई को बाघिन को पकड़े जाने में डिप्टी रेंजर शेर सिंह, देवऋषि सक्सेना, दिनेश गिरी और वन दारोगा गिरजेश कुमार, दीपक कुमार और बाघ मित्र राजीव श्रीवास्तव, महेंद्र पाल, नरेंद्र पाल, श्याम बिहारी, जयंत डे समेत बायोलाजिस्ट आलोक कुमार व एक ग्रामीण डंडिया के राजेश कुमार को सम्मानित किया जाएगा। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि सभी की सेवाएं सर्च आपरेशन में उत्कृष्ट रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...