गंगापार, जून 6 -- उतरांव पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गुमशुदा बच्चे को बरामद किया है। थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी आशुतोष सिंह यादव पुत्र पारसनाथ यादव के भांजे के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गए सीसीटीवी कैमरों व अन्य तकनीकी माध्यमों का प्रयोग करके गुमशुदा बालक को दो घंटे के अन्दर थाना क्षेत्र के नागनाथपुर गांव के पास पास से सकुशल बरामद कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...