अमरोहा, नवम्बर 30 -- ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत डिडौली क्षेत्र में कस्बा जोया के अलावा अलग-अलग गांवों में 50 सीसीटीवी कैमरे और स्थापित किए गए हैं। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने अमरोहा पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करने वाले क्षेत्रवासियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही अन्य लोगों से भी अपने प्रतिष्ठानों और घरों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिटी अभिषेक यादव के निर्देशन में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत डिडौली पुलिस की क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से कवर करने की मुहिम लगातार जारी हैं। जनसहयोग से इस मुहिम को दिन-ब-दिन पंख लगते जा रहे हैं। लोगों को जागरूक कर जोया ब्लॉक की ग्राम पंचायत भीकनपुर मूंढा को सीसीटीवी कैमरों से कवर कराने में कामयाब रहे प्रभारी निरी...