देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया,निज संवाददाता। ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने 3 चार पहिया वाहनों व 12 दोपहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की। वहीं पुलिस ने 37 मनबढ़ों को गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने भलुअनी थाना क्षेत्र से गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन को, कोतवाली क्षेत्र से दोपहिया व चार पहिया वाहन पर स्टंटबाजी एवं हूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पांच को तीन चार पहिया तथा दो पांच दोपहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार है। वहीं बरहज थाना क्षेत्र से स्टंटबाजी व हूटिंग कर राहगीरों को परेशान करने वाले 05 युवकों को चार बाइक के साथ, मदनपुर थाना क्षेत्र से रफ्तार गैंग से समर्थित अराजक तत्वों द्वाराआये दिन अराजक रील्स व विडियो, स्टंटबाजी व दंबगई की रील्स प्रसारित कर आम जनमानस में भय उत्...