फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन ट्रेकडाउन अभियान के तहत फरीदाबाद और नूंह पुलिस ने 128 वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य मामलों में पुलिस ने 640 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने पांच नवंबर को डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 36 आरोपियों की हिस्ट्री शीट खोली गई है। इस मामले में देसी कट्टा 16, कारतूस-14, दो पिस्तौल, एक चाकू , हेरोइन/स्मैक 14.89 ग्राम और करीब सात किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने क लिए पुलिस लगातार अभियान चलाती रहेगी। उधर, नूंह पुलिस ने इस अभियान के तहत 44 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस ...