फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- पलवल, संवाददाता। पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियार समेत अलग-अलग मामलों में 23 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस का दावा है कि कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि डीजीपी हरियाणा ओ. पी. सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पलवल पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियार के चार मामलों में 4 आरोपी और अन्य 14 आपराधिक मामलों में 19 आरोपी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसपी ने कहा कि सीआईए, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त ट...