फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल, संवाददाता। पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिले में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। इसमें हत्या प्रयास, अपहरण और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में शामिल 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए। साथ ही चार लोगों के खिलाफ प्रीवेंटिव एक्शन लिया गया। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। जिसमें फरार और नामजद आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में हत्या के प्रयास, हथियारों के साथ हमला, अपहरण और महिला सुरक्षा से जुड़े मामले शामिल हैं, जबकि पांच आरोपी अन्य आपराधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस ने चार लोगों को पाबंद कर भविष्य में अवांछित गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी भी दी है। क्राइम ब्रांच पलवल न...