गुड़गांव, नवम्बर 16 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत पिछले 10 दिन के अंदर 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें हत्या मामले के चार, हत्या के प्रयास मामले में वांछित 17 आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा पांच हजार रुपये का एक ईनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक पांच नवंबर से ऑपरेशन ट्रेकडाउन शुरू हुआ है। इसके तहत संगठित अपराध करने मामले में चार आरोपियों को धर दबोचा है। 29 आरोपियों को डकैती, लूटपाट, झीना छपटी, अवैध वसूली, मारपीट और अपहरण के दर्ज मामले में पकड़ा है। अवैध हथियार रखने और बेचने के आरोप में 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 44 पिस्टल, 14 देसी कट्टे, 92 जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन के तहत गुरुग्राम पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई। इनक...