नई दिल्ली, फरवरी 7 -- विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे गुट में भारी बेचैनी है। कई लोग अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इस बीच खबर आ रही है कि उद्धव ठाकरे के 6 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं। वह जल्द ही शिवसेना का दामन थाम सकते हैं। इसके लिए कथित तौर पर शिंदे गुट की तरफ से ऑपरेशन टाइगर चलाया जा रहा हैय़ पिछले कुछ दिनों से शिवसेना शिंदे गुट के ऑपरेशन टाइगर की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि ठाकरे गुट और कांग्रेस के कई नेता ऑपरेशन टाइगर के तहत शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होंगे। इस बीच, यह बात सामने आई है कि शिवसेना की ऑपरेशन टाइगर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि शिवसेना ठाकरे गुट के 6 सांसद संसद सत्र के दौरान ही शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। ऑपरेशन टाइगर के जरिए उद्धव ठा...